Mumbai :  विपक्षी नेताओं की एक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने चेतावनी दी है कि अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों वाली भाषा का इस्तेमाल करेगा तो घर नहीं लौट पाएगा. तटीय महाराष्ट्र की रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राणे सोमवार को सिंधुदुर्ग जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


शिवसेना में रह चुके राणे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के सांसद संजय राउत मोदी की आलोचना करते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि वे क्या कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, कि मुझे पता चला है, कि विपक्षी दल जल्द ही सिंधुदुर्ग में एक रैली को संबोधित करेंगे. 


 


यह लोकतंत्र का हिस्सा है, इसलिए उनका यहां स्वागत है, लेकिन यदि कोई हमारे नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों वाली भाषा का इस्तेमाल करता है तो हम उस व्यक्ति को यहां से लौटने नहीं देंगे.


 



राणे ने किया दावा 


उद्धव ठाकरे से अनबन के बाद 2005 में शिवसेना छोड़ने वाले राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव कभी भी अपने पिता बाल ठाकरे की पसंद नहीं थे. कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे राणे ने कहा, अगर बालासाहेब की पसंद उद्धव होते तो वह 1999 में मेरी जगह अपने बेटे को ही मुख्यमंत्री बनाते.


 


साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोराना वायरस महामारी के दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टीका खरीद पर ‘15 प्रतिशत कमीशन’ पाने का प्रयास किया था और उनकी सरकार के इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच जारी है.