अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 नवंबर को नेपाल के जनकपुर में विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से आयोजित होने वाली ‘राम बारात’ में हिस्सा ले सकते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘राम बारात’ के संयोजक और विहिप के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह पंकज ने कहा कि 27-28 नवंबर को दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी नेपाल में होंगे । वह ‘तिलक’ उत्सव में भाग लेने के लिए जनकपुर जाएंगे।


पंकज ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री 27 नवंबर को आयोजित होने वाले ‘राम विवाह’ समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।


विहिप की ओर से निकाली गयी ‘राम बारात’ 17 नवंबर को अयोध्या से शुरू होगी और आजमगढ़, मऊ, बक्सर, आरा, पटना, हजारीबाग, बाघनगरी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अहिल्या स्थान और माधवपुर से होते हुए 24 नवंबर को नेपाल में जनकपुर पहुंचेगी। इस बारात में 250 से ज्यादा साधू संत हिस्सा लेंगे।