National Cinema Day News:  सिनेमा प्रेमी बेसब्री से 23 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाया जाएगा. खास बात यह है कि इस दिन सिनेमाघरों में आप सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देख पाएंगे. शायद यही वजह से है कि 23 सितंबर के लिए एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पहली बार है जब ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाया जा रहा है. इससे पहले ऐसा कोई दिवस कभी नहीं मनाया गया. दरअसल कोरोना महामारी ने सिनेमा उद्योग के लिए बड़ा धक्का साबित हुई. भारत समेत दुनिया भर के सिनेमा इस महामारी के चलते बंद रहे.


भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जहां सिनेमाघर पूरी तरह बंद रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के नियमों में जब ढील दी गई तो थिएटर्स को 50 परसेंट ऑक्‍यूपेंसी के नियम के साथ खोला गया. इस सब के चलते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI)  ने फैसला किया है कि वह सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का जश्‍न मनाएंगे.


सिनेमाघरों पर फिर से पुरानी रौनक लौटे और दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर्स का रुख करें इसके लिए ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाने का निर्णय लिया गया और इस दिन टिकट के दाम 75 रुपये रखे जाने का भी फैसला हुआ.


क्या है MAI?
MAI फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्‍बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इडस्‍ट्री (FICCI) के अधीन काम करती है. इसका गठन 2002 में किया गया था. करीब 500 मल्‍टीप्‍लेक्‍स MAI से जुड़े हुए हैं, जिनके पूरे भारत में 4000 स्‍क्रीन्‍स हैं.


मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन जिनमें 75 रुपये में टिकट मिलेंगे


  • PVR, INOX, Cinepolis, Carnival, Miraj, City Pride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite.

  • देश के कुछ सिंगल स्‍क्रीन थिएटर्स भी नेशनल सिनेमा डे मनाएंगे.

  • नॉर्मल सीट की टिकटें 75 रुपये में मिलेंगी.

  • रीक्‍लाइनर सीटों की टिकटें 100-200 रुपये में मिलेंगी.

  • IMAX स्‍क्रीन्‍स की टिकट की कीमतें भी घटाई जाएंगी.


नेशनल सिनेमा डे पर कौन-कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी


  • हालिया रिलीज फिल्में  - 'ब्रह्मास्त्र ', 'जहां चार यार', 'मिडल क्ला,स लव' और 'सरोज का रिश्ताल'

  • 23 सितंबर को ये फिल्में रिलीज हो रही हैं- 'धोखा: राउंड द कॉर्नर', 'प्रेम गीत 3' और 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्टे' .

  • KGF: Chapter 2, RRR, 'विक्रम', 'भूल भुलैया 2' और हॉलीवुड की 'डॉक्ट,र स्ट्रें ज 2', 'टॉप गन: मेवरिक' भी कई सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी.



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)