ड्रग्स केस में अब धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को भी NCB का समन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को समन भेजा है.
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को समन भेजा है. क्षितिज को कल 25 सितंबर को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बता दें कि NCB के सामने गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स ने क्षितिज के नाम का खुलासा किया था.
इससे पहले एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है.
बता दें कि NCB के समन के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज गोवा से मुंबई लौटेंगी. दीपिका को चार्टर प्लेन से आने की इजाजत मिली है. गोवा से दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगी. दीपिका पादुकोण से कल 25 सितंबर को पूछताछ होगी.
दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उनकी एक ड्रग्स चैट मिली थी. ये ड्रग्स चैट 28 अक्टूबर 2017 की है. सूत्रों के मुताबिक NCB को मिले चैट में दीपिका, मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हशीश नाम की ड्रग्स मांग रही हैं.
ये भी देखें-