नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर चित्रात्मक चेतावनी के आकार को आज बढ़ाते हुए तंबाकू खाने से शरीर पर पड़ने वाले बुरे असर पर जोर दिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये नई चित्रात्मक चेतावनी एक सितंबर से इस्तेमाल की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने तस्वीरों के दो अलग सेट जारी किए हैं. पहला सेट 12 महीने की अवधि के लिए एक सितंबर 2018 से तंबाकू उत्पादों पर इस्तेमाल किया जाएगा जिसके बाद दूसरे सेट की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा.


बयान में कहा गया है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी तंबाकू उत्पादों के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को अधिसूचित किया है.


(इनपुट-भाषा)