नई दिल्ली: आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के 7 स्थानों पर छापेमारी चल रही है. एनआईए की छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके, केरल के कोच्चि और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रही है.


4 महिलाओं से पूछताछ के बाद NIA ने की छापेमारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईए (NIA) सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक पुराने केस की जांच के दौरान इस आतंकी संगठन के लिए भारत में काम कर रहे एक मॉड्यूल के बारे में पता चला था, जिसको लेकर अलग से एक ओर केस दर्ज किया गया था. एनआईए ने हाल ही में आतंकी गतिविधियों से जुड़े इस मामले में 4 महिलाओं को हिरासत में लिया था. चारों महिलाओं से हुई पूछताछ के बाद एनआईए ने कार्रवाई की है और देशभर में छापेमारी कर रही है.


केरल के मल्लापुरम में छापेमारी का विरोध


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जब केरल के मल्लापुरम में छापा मारने पहुंची तब उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.


लाइव टीवी