India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में तनाव बरकरार है.जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार लगातार भारत को बदनाम करने में लगी है. खालिस्तान के प्रेम में जस्टिन ट्रूडो भारत-कनाडा रिश्तों की लंका लगा रहे हैं. इस बीच कनाडा ने भारत के खिलाफ एक और जहर उगला है. जी हां, कनाडा के एक अखबार में छपी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी एक रिपोर्ट को खारिज कर भारत ने बकवास करार दिया है. भारत ने कहा है कि उसके और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हैं और इस तरह के बयान से मामले और बिगड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को बदनाम करने की कोशिश
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर कनाडा के एक मीडिया रिपोर्ट में छपे दावों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने इसे 'बदनाम करने की मुहिम' करार देते हुए कहा कि इस तरह के बेबुनियाद बयानबाजी से कोई फायदा नहीं है.


पीएम मोदी का नाम कर रहा कनाडा खराब
भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश के बारे में जानकारी होने का दावा करने वाली कनाडाई मीडिया की खबर को लेकर खूब सुनाया. भारत ने इसे बुधवार को ‘बदनाम करने वाला अभियान’ करार देते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की. एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दी गयी इस खबर का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ‘हास्यास्पद बयानों’ को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं.


रिपोर्ट पर भारत की हुंकार
उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर मीडिया की खबर पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर किसी अख़बार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को खारिज किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.’’


जानें क्या है रिपोर्ट?
वह कनाडाई अबखार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. खबर में अखबार ने एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला दिया है. खबर में दावा किया गया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री को भी इस साजिश की जानकारी थी. निज्जर की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भारत इस मामले में कनाडा द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज कर चुका है. इनपुट भाषा से भी