बारीपदा: ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले में लिव-इन रिलेशन (Live-In Relation) में रह रही एक आदिवासी महिला और उसके परिवार के सदस्यों की ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को इस केस की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि कानून को हाथ में लेनें का हक किसी को नहीं है. 


महिला पर दोहरी मार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 27 साल की इस महिला को उसके पति ने कथित तौर पर छोड़ दिया है, जिसके बाद वो बीते दो महीने से एक पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. उदला इलाके के शंकराखुंटा गांव में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया था जब इस मामले को लेकर भीड़ ने हमला कर दिया. 


VIDEO-


ये भी पढ़ें- पुलिसवाला बीच सड़क कार के सामने करने लगा ऐसी हरकत, Video हुआ वायरल


अवैध अदालत के फरमान पर हमला 


दरअसल सोमवार को मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले के इस गांव में अवैध अदालत बैठी और उसके फरमान पर इस महिला, उसकी मां और लिव इन रिलेशन में रह रहे पुरुष तीनों पर नाराज गांववालों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. भीड़ ने उन्हें घर छोड़ने या हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी थी.


उदला पुलिस थाने के निरीक्षक मुक्तिकांत कुलु के मुताबिक, 'महिला और लिव इन रिलेशन में साथ रहने वाले युवक ने डर की वजह से गांव छोड़ दिया है. कल शाम उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा-341, 325 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच के लिए गांव भी गई थी, लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.'


LIVE TV