Haryana Bus Fire: हरियाणा के नूंह जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से कम से कम 9 लोगों की जलने से मौत हो गई वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे और वो मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस ड्राइवर को नहीं थी आग लगने की खबर


हादसा के दौरान मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखाई दी. उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी. यानी बस में आग लगी थी और चालक को इसकी भनक तक नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को बस में आग लगने की जानकारी दी. लेकिन जब तक बस रुकती बहुत देर हो चुकी थी. आग भड़क चुकी थी. अनहोनी में कुछ लोग जिंदा जल गए थे. इस दुर्घटना को जिसने देखा वो सहम गया.


स्थानीय लोगों ने बस में आग लगी देखी और उस वाहन का पीछा कर चालक को बस रोकने को कहा. उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.