Weather Forecast 31 January 2023: पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बूंदाबांदी वाला मौसम बना हुआ है. बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिन्होंने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 31 जनवरी से बारिश कि इन गतिविधियों में कमी आ जाएगी. हालांकि 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को फिलहाल परेशान करती रहेंगी. ठंडी हवाओं का यह सिलसिला 1 फरवरी तक चल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक आज (Weather Update) यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि बारिश होने के आसार कम हैं. इस इलाके में दिन का अधिकतम मौसम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में शीत लहर की कोई संभावना नहीं है. अब अगला पश्चिमी विक्षोभ 4 फरवरी को आने की संभावना जताई जा रही है. तब तक उत्तर भारत का मौसम साफ रह सकता है. 


ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी


बदले मौसम की वजह से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी जारी रह सकती है. फिलहाल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. 


उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर का टुकड़ा


उधर सोमवार सुबह उत्तराखंड में मलारी कुंती भंडार से ग्लेशियर (Weather Update)का एक टुकड़ा टूट गया. इस घटना से किसी नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. इसकी वजह ये है कि ठंड ज्यादा बढ़ने पर मलारी गांव के लोग निचले इलाकों में शिफ्ट हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घटना का जायजा ले रहे हैं. उसके बाद ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.  


(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)