Delhi 24 X 7 Services: दिल्ली की नाइट लाइफ को बढ़ावा देने वाले एक कदम में, एलजी वीके सक्सेना ने 24x7 खुले रहने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग और डिलीवरी की दुकानों, होटल, रेस्तरां और परिवहन सुविधाओं सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को मंजूरी दी है. उपराज्यपाल ने 314 आवेदनों को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, उनमें से कुछ 2016 से लंबित थे. उन्होंने निर्देश दिया है कि इस आशय की अधिसूचना सात दिनों के भीतर जारी की जाए. ये प्रतिष्ठान इन छूटों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए एलजी ने फर्मों द्वारा किए गए आवेदनों के निपटान में श्रम विभाग की ओर से की गई अत्यधिक देरी का मुद्दा गंभीरता से उठाया. एलजी ने आदेश दिया है कि दिल्ली में निवेशक और व्यापार के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आवेदनों को एक सख्त समय सीमा के भीतर निपटाया जाए.


एलजी ने कहा अगले सप्ताह से 300 से अधिक प्रतिष्ठान राष्ट्रीय राजधानी में चौबीसों घंटे काम कर सकेंगे. बता दें पिछले 5 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा और साथ ही डीडीए मास्टर प्लान में भी "24×7 दिल्ली" की वकालत की गई है.


'नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलेगा'
एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली दुकान और स्थापना अधिनियम, 1954 की धारा 14, 15 और 16 के तहत छूट प्रदान करने के फैसले से रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और एक सकारात्मक और अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जो आर्थिक विकास के लिए एक शर्त है. यह निर्णय शहर में बहुप्रतीक्षित 'नाइट लाइफ' को भी बढ़ावा देगा.' 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)