Old Pension Scheme: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) व स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) कानून को कामयाब करने की प्रतिबद्धता जताते हुए बुधवार को कहा कि राज्‍य में इन दोनों पहलों को कामयाब करने से उन्‍हें कोई रोक नहीं सकता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही गहलोत ने राज्‍य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की अधिकांश योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक न एक दिन स्वीकार करना पड़ेगा.  उन्‍होंने कहा, मैं ओपीएस और आरटीएच दोनों योजनाओं को कामयाब करके रहूंगा , इसके लिए कोई रोक नहीं सकता. हमारी बहुत आलोचना हो रही है. सारे आलेख ओपीएस के खिलाफ लिखे गए हैं. आरटीएच के खिलाफ अभी लिखा गया. हम कामयाब करके दिखाएंगे, हमको आप सब पर विश्‍वास है. 


उन्होंने कहा कि ओपीएस को मानवीय दृष्टिकोण से लागू किया किया गया है. मुख्‍यमंत्री ने कहा, मैं एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहा हूं. मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा कानून लाएं ताकि दुनिया के कई अन्‍य देशों की तरह हमारे देश के हर जरूरतमंद परिवार को कुछ (आर्थिक मदद) मिले. 


उन्‍होंने कहा, हर चीज सोच सोच कर, कर रहे हैं. हम दबाव डालेंगे भारत सरकार पर... हमारी अधिकांश योजनाएं आज नहीं तो कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माननी पड़ेंगी, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं. ये इतनी लोकहित की योजनाएं हैं क‍ि कोई इनकार कर नहीं सकता. अपने संबोधन में गहलोत ने राज्‍य सरकार क‍ि च‍िरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना सहित अन्‍य योजनाओं का भी उल्‍लेख किया.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |