नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर 23 मार्च को शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शहीद दिवस पर मां भारती के महान सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन. देश के लिए उनका बलिदान कृतज्ञ राष्ट्र सदा याद रखेगा. जय हिंद!" 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि 23 मार्च को पूरे देश में शहीद दिवस मनाया जाता है. इस दिन धरती के वीर सपूतों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे.


भारत में अंग्रेजी शासन को जड़ से खत्म करने के लिए आज ही के दिन वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था. तीनों की फांसी का वो दिन इतिहास के पन्नों में अमर हो गया और शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 


ये भी देखें:- 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने के बाद कुछ ऐसी है रेलव स्टेशन की स्थिति, देखें PHOTOS