Cyber Crime: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने की वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में शुमार है. खासकर अमेजन, फ्लिपकार्ट, Myntra) और Ajio जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लोग खूब खरीददारी करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर इन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्स से कोई खरीदारी क्यों न करें? सही दामों पर अपनी पसंद का प्रोडक्ट बिना कहीं जाए घर तक आ जाता है, उस पर भी अगर आपको प्रोडक्ट पसंद ना आता है तो आप वापस कर सकते या तो दूसरा मंगा सकते हैं या फिर पैसे वापस मिल सकते हैं.


ऑनलाइन शॉपिंग के कई फायदे हैं लेकिन इसके साथ फ्रॉड के खतरे भी होते हैं. आपको सेल के दौरान शॉपिंग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आप किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकें.


फेक ई-कॉमर्स साइट
साइबर अपराधी बड़ा हाथ मारने के लिए ‘फेक ई-कॉमर्स साइट’ बनवाते हैं. ये फेक साइट बिल्कुल फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य पॉपुलर साइट की तरह दिखती हैं. इन साइट्स को सोशल मीडिया, वाट्सऐप, टेलीग्राम या मेसेज के ज़रिए प्रमोट किया जाता है. इसके बाद  पौने दामों पर प्रोडक्ट बेचने के लिए लिस्ट कर दिए जाते हैं. पूरा पेमेंट लेने के बाद रातों-रात इस तरह की बेवसाइट गायब हो जाती हैं. अगर आपने इन साइट को विजिट किया, या लिंक पर क्लिक किया तो साइबर ठगों के चंगुल में फंसना तय है.


बंपर डिस्काउंट का ऑफर
इन फर्जी वेबसाइट पर आपको 70 से 90% का बंपर डिस्काउंट ऑफर दिखेगा. दअरअसल नकली प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां 90 से 95 % तक डिस्काउंट का झांसा देती हैं और आपको नकली प्रोडक्ट कि डिलीवरी करती हैं. चूंकि ये कंपनियां फर्जीवाड़े के लिए ही बनाई जाती हैं तो इनके ऑफर के झांसे में आकर जब अनगिनत लोग पेमेंट कर देते हैं तो उसके बाद ये कंपनियां पैसे लेकर गायब भी हो जाती हैं.


धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान वेबसाइट पर शॉपिंग कर वहां पेमेंट ना करें. मैसेज या ईमेल में मिलने वाले अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर यूजर प्रमोट किए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उनका फोन भी हैक हो सकता है. ऐसे किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें. सबसे जरूरी बात किसी के अनजान व्यक्ति के साथ भी फोन या मैसेज पर पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स शेयर ना करें. 


अगर ऑनलाइन फ्रॉड का हो गए हैं शिकार तो करें ये काम
अगर आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) हो जाए तो आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी होगी. फ्रॉड होने की स्थिति में आपको 1930 पर डॉयल करना होगा. इसके अलावा आप http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ध्यान रखें कि साइबर क्राइम होने के बाद शिकायत करने में देरी ना करें. ज्यादा देर होने पर साइबर फ्रॉड से पैसे मिलने के चांस कम हो जाते हैं.


इन टिप्स को फॉलो करें, सेफ रहें :


-ऑनलाइन शॉपिंग से पहले हमेशा ध्यान दें कि URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं.


-कंपनी की मुख्य वेबसाइट पर ही विजिट करें. Ad के साथ लिखी साइट को क्लिक करने से बचें.


-जब आप URL में लॉक आइकन को चेक करेंगे, तो आपको साइट का सिक्योरिटी लेवल पता चल जाएगा.


-एंटी-वायरस अप-टू-डेट रखें. किसी अनजान के बताए गए एप को कभी डाउनलोड न करें.


-मैसेज में मिले लिंक को लेकर भी सावधान रहें. किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.


-अपने अकाउंट के पासवर्ड को लगातार चेंज करते रहें. अपने बैंक डेटा को किसी के भी साथ शेयर करने से बचें.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)