राज्यसभा में भूमि विधेयक का विरोध करें विपक्षी दल: अन्ना हजारे
विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने विपक्ष से अपील की कि वह राज्यसभा में भूमि विधेयक पारित कराने के सरकार के प्रयासों का विरोध करे।
नई दिल्ली : विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने विपक्ष से अपील की कि वह राज्यसभा में भूमि विधेयक पारित कराने के सरकार के प्रयासों का विरोध करे।
हजारे के सहायक विनायक पाटिल ने कहा कि अन्ना ने सभी विपक्षी दलों को एक पत्र लिखकर कहा है कि राज्यसभा में जब इस किसान विरोधी विधेयक को पेश किया जाए तो वे इसका विरोध करें। पाटिल विपक्षी नेताओं से मिलने के लिए राजधानी आए हुए थे और उन्होंने सभी प्रमुख विपक्षी दलों को एक ज्ञापन भी सौंपा।