नागापट्टिनम: पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच नागापट्टिनम से पुलिस ने एक कार चालक को 22 वर्षीय महिला से यौन दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विवाह का वादा कर ड्राइवर द्वारा कई महिलाओं के यौन शोषण की आशंका जताई है. यह घटना 12 फरवरी को चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है. गिरफ्तार किये गए चार लोगों पर कथित तौर पर कोयंबटूर से करीब 50 किलोमीटर दूर पोल्लाची के निकट कार में 19 वर्षीय एक महिला को निर्वस्त्र करने और इस घटना का वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने का आरोप है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागापट्टिनम पुलिस ने कहा कि चालक सुंदर को जिले के किल्वेलूर की रहने वाली 22 वर्षीय महिला के माता-पिता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि इस शख्स ने कथित तौर पर शादी का वादा कर कुछ महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस के अनुसार उसने कथित तौर पर महिलाओं की तस्वीरें ली और वीडियो बनाएं और इन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उनका यौन उत्पीड़न किया.