कोलकाता: सियालदाह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में आज तड़के हुए विस्फोट में कम से कम 17 यात्री घायल हो गए। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आर एन महापात्रा ने कहा कि ट्रेन तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर सियालदाह स्टेशन से रवाना हुई और तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर टीटागढ पहुंची। टीटागढ स्टेशन में एक व्यक्ति के ट्रेन में सवार होते ही विस्फोट हो गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि 17 घायलों में से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और बाकी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना गुटों की प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है। सियालदाह मुख्य खंड में रेल सेवाएं सामान्य हैं। रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है जो कि एक क्रूड बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है।