कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बोले- फिर बहाल हो अनुच्छेद 370, बीजेपी ने दिया करारा जवाब
देश के पूर्व पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने की वकालत की है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार के 5 अगस्त 2019 के असंवैधानिक फैसले को रद्द किया जाना चाहिए.
नई दिल्ली : देश के पूर्व पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने की वकालत की है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार के 5 अगस्त 2019 के असंवैधानिक फैसले को रद्द किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि सूबे की पूर्व सीएम महबूबा की रिहाई के साथ ही अनुच्छेद 370 का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है.
चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 हटाने को गलत करार देते हुए ट्वीट किया कि 'जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आना ऐसा घटनाक्रम है, जिसका सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए.'
चिदंबरम ने ये भी कहा कि कि 'कांग्रेस एक बार फिर से धारा 370 बहाल करने को लेकर दृढ़ है.'
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी (BJP) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पाकिस्तान की तारीफ करते हैं और चिदंबरम कहते हैं कि कांग्रेस चाहती है कि अनुच्छेद 370 वापस हो जाए. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के इस ट्वीट के फौरन बाद बीजेपी नेताओं ने उन पर पलटवार किया. वहीं सोशल मीडिया पर भी चिदंबरम लोगों के गुस्से का शिकार बने .
सूबे के पूर्व सीएम की रिहाई के बाद शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने बैठक की थी. वहां भी सभी ने एकसुर में केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की थी.