Padma Awards 2022: सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कार नवाजे जाने वाले दिग्गजों के नामों की लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में सीडीएस बिपिन रावत और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का भी नाम शामिल है. इन दोनों ही हस्तियों को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में 10 विदेशी नागरिकों का भी नाम शामिल है. आइये आपको बताते हैं किन विदेशी नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.


इन विदेशी नागरिकों को मिलेगा पद्म भूषण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मधुर जाफरी : पाककला; यूएस
2. सत्या नडेला : व्यापार और उद्योग; यूएस
3. सुंदर पिचाई : व्यापार और उद्योग; यूएस 
4. स्वर्गीय संजय राजाराम : विज्ञान और इंजीनियरिंग; मेक्सिको


इन विदेशी नागरिकों को मिलेगा पद्म श्री


1. मारिया क्रिस्टोफर बायर्स्की: साहित्य और शिक्षा; पोलैंड
2. रटगर कोर्टेनहॉर्स्ट : साहित्य और शिक्षा ; आयरलैंड
3. चिरापत प्रपंडविद्या : साहित्य और शिक्षा थाईलैंड
4. तातियाना शौमयान : साहित्य और शिक्षा ; रूस
5. डॉ प्रोकर दासगुप्ता : चिकित्सा ; यूके
6. रयुको हीरा : व्यापार/उद्योग; जापान


पद्म अवार्ड पाने वालों की लिस्ट


Padma Award Ees 2022 by chandan singh on Scribd