नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर में हालात खराब कराने के लिए नई कार्रवाई करने की तैयारी में है. खबर है कि कश्मीर में आने वाले दिनों में बडे आतंकी वारदातो को अंजाम दे सकते है. खुफिया सूत्रों ने यह भी बताया है कि कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी आतंकियो के बजाए हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल कश्मीर के आतंकियो को सौंपा इसका जिम्मा सौंपा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा, PAK ने बनाया 'गजनवी फोर्स' का प्लान
इसके अलावा कश्मीर में पुलवामा (Pulwama) जैसे हमले की साजिश का भी खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों पर आईईडी के जरिए हमले की साजिश में लगे हैं. खबर है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के् नेतृत्व में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकियों ने एक साथ ग्रुप बनाकर हमला करने का प्लान तैयार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस कंबाइन ग्रुप का नाम 'गजवनवी फोर्स' दिया गया है.गजनवी फोर्स में जैश ए मोहम्म्द (JeM) लश्कर ए तैयबा (LeT) हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) और अद बद्र शामिल हैं.