नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सभी मेट्रो स्टेशनों पर पॉर्किंग (Metro Parking) की सुविधा शनिवार सुबह से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.


32 घंटे प्रभावित रहेगी सेवा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है.' यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के बाद दोपहर 2.00 बजे के बाद मेट्रो स्टेशन्स पर पार्किंग यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.



मेट्रो सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित


हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी. उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीएमआरसी ने सिर्फ 32 घंटो के लिए दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग सुविधाएं प्रभावित रहने की बात कही है. वहीं 15 अगस्त के चलते सभी मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी भी तरह की चूक ना हो इसलिए मेट्रो स्टेशन परिसर में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.


(इनपुट- हरीश झा)


LIVE TV