Monsoon Session के दूसरे हफ्ते की हंगामेदार शुरुआत, दोनों सदनों में विपक्ष की नारेबाजी
संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है. सड़कों पर किसान इन तीनों कानूनों के खिलाड़ करीब 8 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें विपक्षी दलों का पूरा साथ मिल रहा है.
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता काफी हंगामेदार रहा और उसी तरह आज से शुरू हुए दूसरे हफ्ते में भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल रहा है. आज राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई जब विपक्षी सांसदों की ओर से 'पेगासस रिपोर्ट' को लेकर हंगामा किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
लोक सभा 2 बजे तक स्थगित
इसके अलावा लोक सभा और राज्य सभा दोनों ही सदनों में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई थी. दोनों ही सदने में वेटलिफ्टर मीराभाई चानू को टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई भी दी गई है. इसके बाद लोक सभा में भी हंगामे की शुरुआत हो गई और सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद परिसर में भी अकाली दल और बसपा के सांसदों ने कृषि कानूनों के खिलाफ पोस्टर लेकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. लोक सभा में 'पेगासस रिपोर्ट' को लेकर जोरदारी नारेबाजी की गई, इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार आपको जवाब देना चाहती है लेकिन आप सुनने को तैयार ही नहीं हैं और हंगामा कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उधर राज्य सभा में आज भी हंगामे की वजह से जीरो ऑवर नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें: सिम कार्ड की तरह बदल सकते हैं बिजली कनेक्शन, मोदी सरकार का नया प्लान
उधर, मानसून सत्र के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के गेट तक जा पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने पार्टी के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया. राहुल ऐसे समय पर कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के नजदीक पहुंचे, जब किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते भी हुआ हंगामा
बीते हफ्ते 'पेगासस प्रोजेक्ट' और कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने सदन के भीतर जोरदार प्रदर्शन किया था जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही. इसके अलावा संसद के बाहर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है और लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं.