तोते के गले में 20 ग्राम ट्यूमर..बची थी आखिरी उम्मीद, 2 घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों ने किया कमाल
Satna News: ऑपरेशन में डॉक्टरों ने तोते के गले से लगभग 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉक्टर बलेंद्र सिंह ने बताया यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ट्यूमर तोते के गले के बहुत नाजुक हिस्से में था. लेकिन हमने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया.
Tumor Surgery: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अद्भुत घटना हुई है. यहां एक 21 साल के तोते का सफलतापूर्वक ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया है. 'बेटू' नाम के इस तोते के गले में छह महीने पहले एक गांठ दिखाई दी, जो धीरे-धीरे बढ़ रही थी और जिससे तोते को बहुत परेशानी हो रही थी. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था और न ही खाना खा पा रहा था. शनिवार को तोते के मालिक चंद्रभान विश्वकर्मा ने जिला पशु चिकित्सालय में संपर्क किया.
एक जटिल ऑपरेशन किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि तोते के गले में ट्यूमर है. रविवार को एक जटिल ऑपरेशन किया गया, जो करीब दो घंटे तक चला. इस ऑपरेशन में डॉक्टरों ने तोते के गले से लगभग 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉक्टर बलेंद्र सिंह ने बताया यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ट्यूमर तोते के गले के बहुत नाजुक हिस्से में था. लेकिन हमने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया.
ठीक होने में कुछ समय लगेगा
उन्होंने आगे बताया कि यह जिले में किसी पक्षी पर होने वाला पहला ऐसा ऑपरेशन था. फिलहाल, तोते को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा. डॉक्टरों ने ट्यूमर को आगे की जांच के लिए रीवा के पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया है. तोते के मालिक चंद्रभान विश्वकर्मा ने डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा, "बेटू हमारे परिवार का सदस्य है. हम बहुत खुश हैं कि वह अब ठीक हो रहा है.
ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला. तोते का वजन 98 ग्राम था और तोते से लगभग 20 ग्राम ट्यूमर निकाला गया, जिसे आगे की जांच के लिए रीवा पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है. यह एक कठिन ऑपरेशन था क्योंकि ट्यूमर तोते के गले के क्षेत्र में था, डॉक्टर ने बताया.