Pathan Film Controversy: एक्टर शाहरूख खान की फिल्म `पठान` संकट में, अहमदाबाद के मॉल में VHP-बजरंग दल ने की तोड़फोड़
Protest on Pathan Film: एक्टर शाहरूख खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म पठान का विरोध बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद के एक मॉल में बुधवार शाम तोड़फोड़ भी की गई.
Pathan Film Controversy Latest Updates: एक्टर शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan) लगातार विवादों में फंसी हुई है. बेशर्म गाने पर हुए बवाल के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई दृश्यों में भले ही बदलाव का निर्देश दिया है लेकिन इससे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. बुधवार शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के मॉल में जमकर तोड़फोड़ की. दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाली इस फिल्म को वे बिल्कुल भी रिलीज नहीं होने देंगे.
अहमदाबाद के मॉल में जमकर तोड़फोड़
इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अहमदाबाद के अल्फा मॉल पहुंचते हैं और वहां पर लगे फिल्म के बड़े-बड़े कटआउट के साथ तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखकर मॉल कर्मचारी हैरान रह जाते हैं. वे उन्हें समझाकर रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन लोग उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं दिखते.
'पठान' फिल्म रिलीज करने पर दी चेतावनी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतने से ही नहीं थमता. वे शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फोटो को अपने पैरों से कुचल देते हैं और जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. कार्यकर्ता आरोप लगाते हैं कि एक खास एजेंडा के साथ फिल्में बनाकर सनातन धर्म को चोट पहुंचाई जा रही है. इसके पीछे विदेशों से आ रही भारी फंडिंग भी शामिल है. वे मॉल के कर्मचारियों को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्हें पठान फिल्म के शो चलाए तो उन्हें फिर से लोगों का आक्रोश झेलना होगा.
'बेशर्म रंग' गाने से शुरू हुआ पूरा विवाद
बता दें कि शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ((Deepika Padukone)) के अभिनय वाली फिल्म पठान (Pathan) के गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) से सारा विवाद शुरू हुआ. इस गाने में केसरिया रंग की बिकनी का इस्तेमाल किया गया, जिसे सनातन धर्म का अपमान माना गया है. साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण के उत्तेजक दृश्यों की भी कड़ी आलोचना की जा रही है. यूपी की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का कहना है कि इस तरह के भड़काऊ डांस से बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश के डीजीपी को सलाह दी है कि वे इस फिल्म के गानों को सोशल मीडिया से हटवा दें.
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)