नई दिल्‍ली:  देश की राजधानी द‍ि‍ल्‍ली में हादसों का ऐसा पैटर्न सामने आया है ज‍ि‍समें सावधानी रख आप अपनी जान बचा सकते हैं. दिल्ली में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान गंवाने वाले 1,197 लोगों में से 89 प्रतिशत पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार लोग थे. दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 


51 प्रतिशत हिट-एंड-रन केस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी की खबर के अनुसार, रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2020 में हुई सभी घातक दुर्घटनाओं में से 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन की थीं. 


दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020 जारी


ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज इनिशिएटिव फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी (बीआईजीआरएस) के सहयोग से परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी लीड एजेंसी (आरएसएलए) ने 'दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020' जारी की. 


सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का ऐसा है प्रतिशत 


रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 45 प्रतिशत संख्या मोटरसाइकिल चलाने वालों और पीछे बैठने वालों की थी जबकि 40 फीसद तादाद पैदल चलने वालों की थी. 



यह भी पढ़ें: कोविड के बहाने से ऑफिस ली छुट्टी, नाइटक्‍लब में पार्टी करने पहुंची तो बॉस ने पूछा- कहां हो तुम


89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार


रिपोर्ट में कहा गया है, "2020 में जान गंवाने वालों में से कुल 1,197 में से 89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार थे." 


LIVE TV