अब इस राज्य में भी पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इतने रुपये घट जाएंगे दाम
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी पेट्रोल व डीजल पर वैट घटा दिया है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Exise Duty) में कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था.
जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद राजस्थान में भी पेट्रोल चार रुपये व डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता (Petrol Diesel Price Reduce) होगा. नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी. मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.
कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. इसके बाद आज रात 12 बजे से पेट्रोल पर चार रुपये प्रति लीटर और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की कमी हो जायेगी.' गहलोत के मुताबिक, इस कदम से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व का नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें: लव मैरिज से था नाराज, बेटी के नवजात की हुई मौत; बाप ने जो किया जानकर रूह कांप जाएगी
केंद्र के फैसले के बाद था दबाव
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Exise Duty) में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था. मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी.
LIVE TV