रावण के देश में पेट्रोल सस्ता तो राम के देश में महंगा क्यों? Rajya Sabha में Dharmendra Pradhan ने दिया जवाब
राज्य सभा (Rajya Sabha) में तेल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों पर पड़ोसी देशों से तुलना करते हुए सवाल पूछा गया कि नेपाल और श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हैं, तो फिर भारत में तेल की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती क्यों जा रही हैं?
नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने बुधवार को तेल की तेजी से बढ़ती कीमतों पर राज्य सभा (Rajya Sabha) में सवालों के जवाब दिए. धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने तेल की कीमतों की पड़ोसी देशों से तुलना पर कहा कि ऐसा कहना सही नहीं होगा कि तेल की कीमतें अभी सबसे ज्यादा हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने पूछा था सवाल
समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से राज्य सभा में सवाल पूछा था कि सीता माता की धरती नेपाल में पेट्रोल-डीजल भारत से सस्ता है. रावण के देश श्रीलंका में भी भारत से कम कीमत है, तो फिर राम के देश में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम करेगी?'
बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 10 फरवरी, 2021 को पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड दामों पर बिका.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बुधवार को तेल के दामों को लेकर उठे सवालों जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसा कहना ठीक नहीं है कि ईंधन तेल की कीमतें अभी सबसे ज्यादा है.'
ये भी पढ़ें- INS विराट को तोड़ने पर Supreme Court ने लगाई रोक, करीब 30 साल तक रहा भारतीय नौसेना की शान
'पड़ोसी देशों से तुलना करना गलत'
तेल की कीमतों की पड़ोसी देशों से तुलना पर उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ भारत की तुलना करना गलत है क्योंकि, वहां समाज के कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं. केरोसिन की कीमत में भारत और इन देशों में काफी अंतर है. बांग्लादेश और नेपाल में केरोसिन लगभग 57 रुपये से 59 रुपये में मिलता है जबकि भारत में केरोसिन की कीमत 32 रुपये प्रति लीटर है.
धर्मेंद्र प्रधान ने तेल के दामों को ऑल-टाइम हाई कहे जाने की बात पर कहा कि ये 'असंगत' है.
प्रश्नकाल में उनसे कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने पूछा कि 'देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol- Diesel Price) ऑल-टाइम हाई हैं, जबकि क्रूड ऑयल के दाम ऑल-टाइम हाई नहीं हैं. देश में पेट्रोल 100 रुपए के करीब पहुंच रहा है. उन्होंने यह भी पूछा कि एक्साइज ड्यूटी को कितनी बार बढ़ाया गया है?'
ये भी पढ़ें- DM से लिपटकर रोए शहीद सिपाही देवेंद्र के पिता, बोले- बुझ गया घर का इकलौता चिराग
300 दिनों के अंदर 60 दिन बढ़ाई गई कीमतें
इस पर पेट्रोलियम मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आज इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत 61 डॉलर है. हमें टैक्स के मामले बहुत एहतियात से हैंडल करने पड़ते हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 300 दिनों के अंदर 60 दिन ऐसे हैं, जब कीमतें बढ़ाई गई थीं, पेट्रोल की कीमतें 7 दिन घटाई गईं, वहीं डीजल के दाम 21 दिन घटाए गए. वहीं करीब 250 दिन ऐसे हैं, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसलिए ये कैंपेन करना गलत है कि पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल-टाइम हाई हैं. यह असंगत है.
VIDEO