25 साल के भारतीय ज्वैलर ने इस Ring में 12638 Diamond लगाकर बनाया World Record, गिनीज बुक में नाम दर्ज

मेरठ के रहने वाले 25 साल के ज्वैलर ने फूल के आकार की हीरे की एक ऐसी अंगूठी (Diamond Ring) बनाई है, जिसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में जगह मिली है.

1/8

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह

इस अंगूठी (Diamond Ring) को सबसे अधिक हीरे वाली अंगूठी के लिहाज से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. ज्वैलर ने इसमें 12638 हीरे लगाए हैं.

2/8

इससे पहले था ये रिकॉर्ड

'मैरीगोल्ड' के बनने से पहले भी सबसे ज्यादा हीरे वाली अंगूठी बनाने का विश्व रिकॉर्ड भारत के ही पास था और उसमें 7801 छोटे-छोटे हीरे लगे थे.

3/8

ऐसी है अंगूठी की डिजाइन

हर्षित बंसल की कंपनी रेनानी ज्वेल्स (Renani Jewels) ने अपने बयान में कहा है कि अंगूठी की फूलों की डिजाइन में आठ परत हैं, जिसमें प्रत्येक छोटी पंखुड़ी सबसे अलग है.

4/8

किसने बनाई 12638 हीरे वाली अंगूठी

12638 हीरे वाली इस अंगूठी को 25 साल के हर्षित बंसल (Harshit Bansal) ने बनाया है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. उन्होंने करीब 2 साल की मेहनत के बाद फूल के आकार वाली इस हीरे की अंगूठी को तैयार किया है.

5/8

कैसे आया अंगूठी बनाने का आइडिया

हर्षित बंसल ने बताया है कि इस रिंग को बनाने के आइडिया उन्हें उस समय आया था, जब वह गुजरात के सूरत में ज्वैलरी डिजाइन से संबंधित पढ़ाई कर रहे थे.

6/8

हर्षित ने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया

हर्षित का कहना है कि उनके लिए यह अंगूठी अनमोल है और उन्हें इसे बनाने पर गर्व है. इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए हर्षित ने कहा कि कि इसे बनाने के दौरान उन्होंने अंगूठी में 10 हजार हीरे लगाने की योजना थी, लेकिन जब इसे डिजाइन किया तो हीरों की संख्या 12638 हो गई.

7/8

कई डिजाइन किया था रिजेक्ट

हर्षित बताते हैं कि इस अंगूठी को बनाने के लिए उन्होंने कई डिजाइन बनाए थे, लेकिन वह काम नहीं आए और अंत में इस डिजाइन को फाइनल किया.

8/8

आसानी से पहनी जा सकती है अंगूठी

हर्षित ने बताया कि इस अंगूठी को आसानी से पहना जा सकता है और यह काफी आरामदायक भी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link