Amit Shah Mumbai Visit: गृह मंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर, `लाल बाग के राजा` के किए दर्शन; आखिर किस रणनीति पर कर रहे हैं काम?

Amit Shah: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहली बार राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. वे वहां पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके अगले कुछ हफ्तों में होने वाले बीएमसी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. इसके साथ ही गठबंधन सरकार को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं से सुझाव भी लेंगे.

1/5

रविवार रात को मुंबई पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध गणेश पंडाल लाल बाग के राजा के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ पत्नी और परिवार के लोग भी थे. उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन कर विधिवत तरीके से उनकी पूजा अर्चना की.

2/5

मुंबई में अगले महीने बीएमसी के चुनाव होने हैं. इस नगर निगम को देश की सबसे बड़ी नगरपालिका माना जाता है. फिलहाल लंबे समय से इस पर शिवसेना का कब्जा है. जिसे सत्ता से हटाने के लिए शिंदे गुट और बीजेपी मिलकर इस बार पूरी कोशिश में जुटे हैं. 

3/5

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर भी जाएंगे और वहां पर उनसे अलग-अलग मुलाकात करेंगे. वे बीजेपी के स्थानीय नेताओं से मीटिंग करके उनसे सरकार और संगठन के बारे में भी फीडबैक लेंगे. 

4/5

माना जा रहा है कि बीजेपी अब महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को अप्रासंगिक बनाने की रणनीति पर चल रही है. इसलिए खास योजना के तहत एकनाथ शिंदे गुट को बढ़ावा देकर गठबंधन राजनीति को आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसा करके बीजेपी राज्य में हिंदुओं की एकमात्र हितैषी पार्टी के रूप में भी खुद को स्थापित कर लेना चाहती है.

5/5

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का असली निशाना वर्ष 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव हैं. इसके लिए वह देश के बड़े राज्य महाराष्ट्र में सभी कील-कांटे दुरुस्त करने की योजना पर चल रही है. उसका मकसद है कि राज्य में अगले आम चुनाव बीजेपी बनाम कांग्रेस-एनसीपी हों, जिससे मतदाताओं के धुव्रीकरण का लाभ उसे मिल सके. 

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link