क्या आप भी चॉपर और हेलिकॉप्टर के बीच रहते हैं कंफ्यूज? जानें इन दोनों में क्या है फर्क
नई दिल्ली: आपने कई बार हेलिकॉप्टर शब्द का जिक्र सुना होगा और कई बार गौर किया होगा कि लोग चॉपर शब्द का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, बहुत ही कम लोगों को इसके मामूली फर्क के बारे में पता होता है. लोगों को नहीं मालूम होता है कि किस विमान को चॉपर और किसे हेलिकॉप्टर कहा जाता है.
क्या होता है हेलिकॉप्टर?
यह पंखा लगा हुआ विमान होता है और इसके टॉप पर पंखा लगा होता है और उसके जरिए ही यह उड़ पाता है. हेलिकॉप्टर को उड़ने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं होती है और साइज में काफी छोटे होते हैं. हवाई जहाजों की तुलना में कम यात्रियों को ले जाने के लिए होते हैं.
दोनों में क्या फर्क है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चॉपर और हेलिकॉप्टर एक ही चीज होते हैं. बस आम बोलचाल का फर्क होता है. आगे से आप को किसी के सामने हेलिकॉप्टर और चॉपर में कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. आप बेझिझक किसी भी शब्द का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं.
कैजुअल शब्द है चॉपर
दरअसल चॉपर एक तरह से कैजुअल शब्द है, जो कि हेवी टेक्निकल मशीन हेलिकॉप्टर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, अगर चॉपर के टेक्निकल मीनिंग की बात करें तो इसकी कहानी अलग है और इसलिए ही हेलिकॉप्टर को चॉपर कहा जाता है.
चॉपर शब्द का मतलब
दरअसल, चॉपर उस डिवाइस को कहा जा सकता है, अचानक हवा के जरिए कुछ काटता है. ऐसे ही हेलिकॉप्टर में होता है, जब हेलिकॉप्टर के पंखे हवा को काटते हैं और चॉपर का काम करते हैं और इस वजह से ही हेलिकॉप्टर उड़ता है. इसलिए हेलिकॉप्टर भी हवा को चॉप करता है और चॉपर का काम करके उड़ता है.
हेलिकॉप्टर शब्द का मतलब
हेलिकॉप्टर शब्द फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है. ‘हेलिक्स’ का मतलब है मुड़ और ‘पटरॉन’ का मतलब है पंख. इसे मिलाकर हेलिकॉप्टर शब्द बना है.