CDS बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर यहां हुआ क्रैश, देखें दर्दनाक तस्वीरें

Indian Air Force Helicopter Crashes: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

1/6

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद लगी भीषण आग

यह हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ और शुरुआती दृश्यों में हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गई. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंध छा गई. हेलीकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगल का क्षेत्र है.

2/6

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर बताया, 'इंडियन एयर फोर्स का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'

3/6

हादसे के कारणों का नहीं लगा है पता

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

4/6

रक्षा मंत्री देंगे हादसे की जानकारी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी संसद में देंगे.

 

5/6

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर बताया, 'इंडियन एयर फोर्स का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'

6/6

CDS बिपिन रावत समेत सेना के 9 अधिकारी सवार

जानकारी के मुताबिक वायु सेना के इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 9 अधिकारी सवार थे. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ठीक हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 5 बॉडी रिकवर की गई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link