`BABA KA DHABA` बना शानदार रेस्टोरेंट, PHOTOS में देखें अब कैसी है इनकी लाइफ
Baba ka Dhaba New Restaurant: `बाबा का ढाबा` (Baba ka Dhaba) वाले कांता प्रसाद ने पुरानी दुकान के पास ही शानदार रेस्टोरेंट (restaurant) खोल लिया है. बाबा के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम है.
नए रेस्टोरेंट में बाबा कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बदामी देवी
नए रेस्टोरेंट में बाबा ने सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है. हाल ही में बाबा ने बाताया था कि उनकी जान को खतरा है. बाबा ने कहा था कि उनको कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
अब ऐसा दिखता है बाबा का नया ढाबा
'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) के कांता प्रसाद ने अपना नया रेस्टोरेंट पुराने ढाबे से सिर्फ एक मिनट की दूरी पर शुरू किया है. इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में था.
अपने नए रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठे बाबा कांता प्रसाद
'बाबा के ढाबा' (Baba ka Dhaba) के नए रेस्टोरेंट में अलग से काउंटर भी है, जिसपर कांता प्रसाद कुर्सी डाले शान से बैठे हैं. बाबा का कहना है कि वो इस रेस्टोरेंट में खाना बनाने के साथ-साथ हिसाब भी खुद ही देखेंगे.
बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में एक छोटा सा मंदिर भी बनाया है
बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के नए पते का नजारा बिल्कुल अलग है. बाबा ने इस नए रेस्टोरेंट में इंटीरियर्स पर काफी काम किया गया है. रेस्टोरेंट में मोर पंखी के वालपेपर के सामने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया गया है.
बाबा के नए रेस्टोरेंट में डाइनिंग के साथ किचन भी बड़ा है
अपने पुराने ढाबे में बाबा कांता प्रसाद एक छोटी सी दुकान में ही खाना बनाते थे और लोग बाहर खड़े होकर खाते थे. इस नए रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने के लिए तो बढ़िया इंतेजाम है ही, साथ ही खाना बनाने के लिए अलग से बड़ा किचन भी है.
नए रेस्टोरेंट में भी खुद खाना बनाएंगे बाबा, मदद के लिए रखा स्टाफ
बाबा के ढाबा (Baba ka Dhaba) को लोगों का बहुत प्यार मिला. इसके साथ ही बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में 2 से 3 लोगों का स्टाफ भी रखा है. बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएंगे. साथ ही स्टाफ इसमें उनकी मदद करेगा.
बाबा के नए रेस्टोरेंट का मेन्यू पहले की तरह ही रहेगा, रेट में भी नहीं किया बदलाव
बाबा के नए रेस्टोरेंट में ग्राहक आने शुरू हो गए हैं. बाबा ने पता जरूर बदला है लेकिन खाने का मेन्यू और दाम पहले की तरह ही रखे हैं.