बजट पेश करने से पहले अनुराग ठाकुर ने की भगवान हनुमान की पूजा, यहां देखे PICS

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे भगवान हनुमान की शरण में

1/3

बजट से पहले की पूजा अर्चना

before budget lord Hanuman worship before budget lord Hanuman worship

बजट 2020 (Budget 2020) पेश करने से पहले वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि 'ये बजट देश के लिए और देशवासियों के लिए बेहतर हो ये हमारा प्रयास है.'

2/3

सबका साथ सबका विकास

Anurag Thakur worshipping Lord hanuman Anurag Thakur worshipping Lord hanuman

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि बजट के लिए पूरे देश से देशवासियों के सुझाव भी आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे में विश्वास करती है. इसी नारे को साकार करेंगे और देश के हित में बजट पेश करेंगे.

3/3

निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट 2020

Budget 2020Budget 2020

बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने जा रही हैं. देश की नजर आज मोदी सरकार के बजट पर है.  उनके बहीखाते से क्या निकल सकता है इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link