पुलिस ने Condom की मदद से सुलझाई Rape और Murder मिस्ट्री! सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

भिंड पुलिस (Bhind Police) ने कंडोम (Condom) की मदद से रेप और मर्डर (Rape and Murder Case) की एक ऐसी गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है जिस केस में दूर-दूर तक कोई सुराग नजर नहीं आ रहा था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कंडोम ने पुलिस को हत्या और रेप के आरोपियों तक पहुंचाने में मदद की और अब तीन आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

Wed, 04 Aug 2021-5:15 pm,
1/6

बोरे में बंद कर फेंकी लाश

दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड में आरोपियों ने एक महिला के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी लाश को बोरे में बंद करके एक गड्ढे में फेंक दिया. किसी को इस वारदात की भनक तक नहीं हुई और आरोपी बड़े आराम से आजाद घूम रहे थे. लेकिन उनकी एक गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया है.

2/6

सड़क किनारे मिली डेडबॉडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके के कैमोखरी गांव में 17 जून को एक महिला की लाश सड़क किनारे गड्ढे में मिली थी. बोरे का मुंह बंधा हुआ था फिर भी उसमें से बदबू आ रही थी. इससे साफ था कि मौत कुछ दिन पहले हुई है. ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी और पुलिस ने भी मौके पर आकर तफ्तीश शुरू कर दी. 

3/6

सबूत मिटाने का इरादा

पुलिस ने जांच की शुरुआत में अंदेशा जताया कि किसी ने महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के मकसद से इसे बोरे में डाला और गड्ढे में फेंक दिया ताकि किसी को खबर न लगे. इस केस में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली लेकिन अब तक मृतका की पहचान भी नहीं हो पाई थी, हालांकि उसकी उम्र 40 साल के करीब बताई गई.

4/6

मौके पर पुलिस को मिला कंडोम

मौके का मुआयना करने पर पुलिस को वहां से एक कंडोम भी मिला जो अपराधियों को पकड़ने में सबसे बड़ा सबूत बन गया. पुलिस ने पहले कंडोम के बैच नंबर के बारे में पता लगाया साथ ही पर्चे छपवाकर मृतका की पहचान पता लगाने की कोशिश की. पर्चे में उसके शव का हुलिया, कपड़ों और हालत के बारे में जानकारी दी गई थी.

5/6

परिजनों ने की महिला की शिनाख्त

इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के दौरान कंडोम के बैच से पुलिस को पता चला कि ऐसे कंडोम मिहोना के सरकारी अस्पताल की ओर से परिवार नियोजन के लिए बांटे गए हैं. पुलिस ने अस्पताल जाकर भी मामले की तफ्तीश की और यहीं से उसके हाथ बड़ा सबूत लग गया. इस बीच पुलिस को पर्चे की मदद से महिला की शिनाख्त करने में भी सफलता हासिल हुई और मृतका के परिवार ने बताया कि महिला के पति की मौत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने श्याम नाम के एक युवक पर हत्या में शामिल होने का शक भी जताया. फिर क्या था, पुलिस ने श्याम को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसने सारी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी.

6/6

केस में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इम मामले में श्याम के अलावा अंकित और विक्की नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है. आरोपियों ने महिला के मोबाइल फोन को OLX पर बेच दिया था. अब पुलिस इस गैंगरेप और मर्डर केस में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. (फोटो: सांकेतिक)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link