Bihar Election Results 2020: हार या जीत, आज इन दिग्गज उम्मीदवारों पर रहेगी नजर
चुनावी नतीजों के साथ तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, श्रेयसी सिंह, चेतन आनंद जैसे कई युवा नेताओं की किस्मत का फैसला आज होगा.
पप्पू यादव
जेएपी(एल) पार्टी से उम्मीदवार राजेश रंजन उर्प पप्पू यादव ने मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ा है.
सुभाषिणी यादव
दिग्गज नेता शरद यादव की बेटे सुभाषिणी यादव ने कांग्रेस के टिकट पर बिहारीगंज से चुनाव लड़ा है.
तेजस्वी यादव
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव वैशाली ने राघोपुर से चुनाव लड़ा है.
तेजप्रताप यादव
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव मैदान में हैं.
चेतन आनंद
पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
श्रेयसी सिंह
पूर्व रेलमंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी व राष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह जमुई सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
आलोक कुमार मेहता
आलोक कुमार मेहता उजियारपुर से राजद प्रत्याशी हैं.
बिजेंद्र प्रसाद यादव
राज्य में सबसे लंबे समय तक ऊर्जा मंत्री रहने वाले बिजेंद्र प्रसाद यादव जदयू के टिकट पर सुपौल से चुनाव लड़ रहे हैं.
रमई राम
रमई राम राजद की टिकट पर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं.
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जहानाबाद से जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी
प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिस्फी सीट से चुनाव लड़ा है और आज उनकी भी किस्मत का फैसला होगा.