Delhi rain effect: द्वारका में अचानक सड़क में समा गई Car, वायरल हो गईं तस्वीरें

नई दिल्ली: दिल्ली में देर से आए मानसून ने लोगों को गर्मी से भले राहत दे दी हो लेकिन इसी बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए बेहतर सीवेज सिस्टम के दावों की पोल खोल दी है. बारिश के साइड इफेक्ट्स भी आने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस गई. इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम भी वायरल हुए. गाड़ी सवार शख्स के सुरक्षित बचने की घटना को लोग चमत्कार मान रहे हैं.

जितेंद्र शर्मा Tue, 20 Jul 2021-7:36 am,
1/7

सड़क में समाई कार

सड़क में समाई ये आई-10 कार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की है. जो अपने दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर 18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा था. उसी समय हादसा हुआ और अचानक मेन रोड की सड़क धंस गई. 

2/7

चलते-चलते एक कार जमीन में धंस गई

ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि वो मेन रोड से जा रहा था और उसने सोंचा भी नहीं था कि अचानक चलती हुई कार जमीन में घुस जाएगी. 

3/7

बारिश बनी वजह

सड़क धंसने की वजह बारिश को बताया जा रहा है. कार सवार जवान बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाया. इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

 

4/7

क्रेन की मदद से निकली गाड़ी

सड़क धंसने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और फिर क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.

5/7

दिल्ली जल बोर्ड पर उठे सवाल

हादसे की तस्वीरें वायरल होते ही पूरे घटनाक्रम पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए दिल्ली जल बोर्ड और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का जिक्र करते हुए इन तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया.

 

फोटो साभार: (Twitter)

6/7

दिल्ली सरकार पर तंज

सोशल मीडिया पर इस तरह के कई मीम भी वायरल हुए जिनमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) के राज करने के तरीकों पर सवाल उठाए गए. 

 

फोटो साभार: (Twitter)

7/7

अजब-गजब मीम

एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर कुछ इस तरह अपनी बात रखी. 

 

फोटो साभार: (Twitter)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link