Amazon, Flipkart पर शुरू हुई क्रिसमस सेल, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट
Flipkart और Amazon पर इन दिनों क्रिसमस सेल चल रही है. जिसमें एक बार फिर नए स्मार्टफोन को सस्ते दामों में खरीदने का मौका मिल रहा है.
सैमसंग एम 51
Amazon पर कई शानदार स्मार्टफोन्स पर डील मिल रही है. Samsung M51 स्मार्टफोन को आप सेल में 24,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 10,650 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 7000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 6.7 इंच की full HD+ Super AMOLED Plus इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर रन करता है. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32M का कैमरा दिया गया है.
रेडमी नोट 9 प्रो
अमेजन सेल से इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ऐमेजॉन इस फोन पर 11,750 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है. रेडमी नोट 9 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. फोन में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल AI फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है. फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है. हैंडसेट में 6.53 इंच फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दी गई है. फोन को पावर देने के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ 22.5 वाट फास्ट चार्जर मिलता है.
वनप्लस 8टी
कंपनी ने इस फोन को ऑरीजनल प्राइस 42,999 में लिस्ट किया है. हालांकि HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट EMI और डेबिट EMI ट्रांजैक्शन्स से पेमेंट पर 2,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 10,650 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. वनप्लस 8T में 6.55 इंच का 120Hz AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,100 एनआईटी, 4,500 एमएएच की बैटरी के लिए 65W फास्ट चार्जर और पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है. कंपनी ने नए वनप्लस 8T कैमरा मॉड्यूल को चार कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ तैयार किया है.
वनप्लस नोर्ड
इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अमेजन सेल में 27,999 रुपये ही रखी है. हालांकि आपको HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट EMI और डेबिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके साथ आप 10,650 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं. ये फोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आए हैं, जो काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए OnePlus 8T की तरह लगते हैं. ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट और 90Hz डिस्प्ले के साथ आया है. फोन में 4G LTE और स्टैंडर्ड LCD पैनल दिया गया है. वनप्लस के इस 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. Nord N10 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है.
रेडमी 9 प्राइम
अमेजन सेल में 4GB + 64GB वेरिएंट वाले फोन को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है, जिनमें मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर शामिल हैं. फोन में में 6.53 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे की बात करें, तो इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते हैं. इनमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. रेडमी के इस बजट फोन की बैटरी 5020mAh की है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर में मिलता है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10
79,999 रुपये में लॉन्च होने वाले इस फोन को आप फ्लिपकार्ट सेल में 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये काफी अच्छी डील है. इसके अलावा कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,200 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरियंट में है. इसमें 6.3 इंच Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले है. इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में Exynos 9825 SoC प्रोसेसर लगा है. फोन को एंड्रॉयड 9 और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 3,500mAh की बैटरी लगी है. इसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
मोटो वन फ्यूजन प्लस
अगर आप स्टॉक एंड्रॉयड फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके ये अच्छा ऑप्शन है. आप इस फोन को SBI बैंक कार्ड ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट सेल में 15,249 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे आप 14,200 रुपये में खरीद सकते हैं. One Fusion+ स्मार्टफोन में 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है. लंबे समय तक काम करते रहने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी लगाई गई है. इसकी बैटरी 15W टर्बोपावर चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. One Fusion+ स्मार्टफोन में मोटोरोला कंपनी पॉप-अप सेल्फी कैमरा मकैनिज्म लेकर आई है. फोन में नॉचलेस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. मोटोरोला के इस नए फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
मोटो जी 5जी
अगर आप 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपको ये फोन 19,749 रुपये में पड़ेगा. हाालांकि, इसके लिए आपके पास SBI बैंक कार्ड होना चाहिए. भारत में इस फोन की ऑफ सेल कीमत 24,999 रुपये है. इसकी खासियतें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट और 5,000mAh बैटरी है. फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसमें होल-पंच डिज़ाइन के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है. Moto G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था और यह अब भारतीय बाजार में उपलब्ध है. बता दें कि OnePlus Nord के बाद अब यह देश का सबसे सस्ता 5जी फोन है.
गूगल पिक्सल 4a
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आपको इस फोन पर कोई डायरेक्ट डिस्काउंट नहीं मिलेगा. लेकिन SBI बैंक कार्ड ऑफर और 13,200 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा आप उठा सकते हैं. इसे आप 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित है. और ये एंड्रॉयड 11 पर अपग्रेडेबल है. इसमें 5.81-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12.2MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में OIS का सपोर्ट भी मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और एक USB टाइप-C पोर्ट का ऑप्शन दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर इसके बैक में है और इसकी बैटरी 3,140mAh की है. यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
असूस आरओजी फोन 3
ये एक लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है, जो फ्लिपकार्ट सेल में 5,000 रुपये की छूट के साथ 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा SBI कार्ड्स से पेमेंट करके फोन खरीदने पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. फोन में AirTrigger 3 अल्ट्रासोनिक बटन और डुअल फ्रंट स्पीकर शामिल हैं. ये फोन डुअल-सिम (नैनो), एंड्रॉयड 10 पर आधारित है. इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें टीयूवी लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी भी शामिल है.
आईफोन एक्सआर
अगर आप भी आईफोन के दिवाने हैं तो इस बार की फ्लिपकार्ट सेल आपके लिए खास होने वाली है. सेल में आईफोन एक्सआर (iPhone XR) पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है. सेल के दौरान ये फोन 38,999 रुपये में बिकेगा. यानी ये आईफोन 47,900 रुपये से नीचे 10,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,150 रुपये तक का ऑफर दे रहा है. इस फोन में 6.1 inches (15.49 cm) और 828 x 1792 pixels की डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इसमें 4.0 का रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है. Apple का यह हैंडसेट iOS v12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 3110 mAh बैटरी दी गई है.
रियलमी नारजो 20 प्रो
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा. इसकी ओरिजनल कीमत 16,999 रुपये है. इसके अलावा SBI कार्ड्स से पेमेंट करके फोन खरीदने पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फोन में 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज हैं. फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस गेमिंग स्मार्टफोन में रियर में चार कैमरे मिलते हैं. इनमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4500 mAh की बैटरी है, जो 65 वाट सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
रियलमी 6
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में Realme 6 स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. रेगुलर प्राइस के मुकाबले इस फोन पर सेल में एक हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके फोन खरीदने पर 10 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही फोन को हर महीने 1,334 रुपये की नो-कॉस्ट-ईएमआई या स्टैंडर्ड ईएमआई पर खरीद सकते हैं. 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन हैं. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में रियर में चार कैमरे मिलते हैं. इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.