Poisonous Mushroom: जहरीली मशरूम ने बरसाया असम पर कहर, 13 की हुई मौत
consuming poisonous mushroom 13 killed: असम में जंगली जहरीले मशरूम खाने से एक बच्चे सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
कई लोगों का चल रहा है इलाज
अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि अब भी इस केस में भर्ती हुए कुछ अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटों में 35 में से 13 की मौत
दिहिंगिया ने कहा कि पूर्वी असम के चराईदेव, डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को पिछले पांच दिनों में एएमसीएच में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वे मशरूम खाने के बाद बीमार पड़ गए थे. भर्ती किए गए 35 में से पिछले 24 घंटों में 13 की मौत हो चुकी है.
लोगों को नहीं जंगली मशरूम की पहचान
उन्होंने कहा कि हर साल जंगली मशरूम खाने से कई लोग बीमार हो जाते हैं और उनमें से कुछ दम तोड़ देते हैं. लोग जंगली मशरूम की पहचान नहीं कर सके, जो हानिकारक होती है और खाने लायक नहीं होती है.
जागरुकता अभियान की है जरूरत
दिहिंगिया ने कहा कि जंगली मशरूम के सेवन के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी है.
कई प्रकार की होती है जहरीली मशरूम
आपको बता दें कि दुनिया में कई तरह की जहरीली मशरूम पाई जाती है. जिनमें से अधिकत ऐसी हैं कि समय से इलाज ना मिलने पर मौत का कारण बन सकती है. जबकि कई ऐसे हैं जिनका सेवन करने से लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती है और कुछ से जीवन भर के लिए किडनी तक खराब हो जाती हैं.