Corona Vaccine Myths: कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाया जा रहा झूठ, स्वास्थ्य मंत्री Harsh Vardhan ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस बीच कुछ लोगों के मन में वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर डर है और सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं. इन्हीं अफवाहों को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने अपने ट्विटर पर जवाब देकर आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 15 Jan 2021-12:27 pm,
1/7

किन लोगों को दिया जाएगा टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, 'सरकार ने पहले टीकाकरण के लिए अत्यधिक जोखिम वाले समूहों को चुना है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स, फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोग, पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित लोग और उसके बाद उन सभी को उपलब्ध होगा, जिन्हें जरूरत है.'

2/7

क्या स्वदेशी वैक्सीन कम प्रभावी

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, 'मिथक- भारतीय वैक्सीन दूसरे देशों की वैक्सीन की तुलना में कम प्रभावकारी है. सच्चाई- भारतीय वैक्सीन कई ट्रायल तथा परीक्षणों से गुजरी है. यह कोरोना के खिलाफ सटीक और प्रभावकारी है.'

3/7

क्या नए स्ट्रेन पर काम नहीं करेगी वैक्सीन

डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, 'मिथक- वैक्सीन ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए प्रकार से सुरक्षा नहीं प्रदान करेगी. सच्चाई- इस बात का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है कि वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए प्रकार के विरुद्ध कारगर नहीं है.'

4/7

क्या वैक्सीन से बांझपन का है खतरा

डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस सवाल पर लोगों की चिंताओं को दूर करते हुए लिखा, 'अभी तक कोई भी वैज्ञानिक सबूत ऐसा नहीं मिला है, जिससे पता चलता हो कि कोरोना वैक्सीन से महिला या पुरुष में बांझपन हो सकता है. कृपया ऐसे किसी भी अफवाह या अपुष्ट स्रोतों से मिल रही सूचनाओं पर ध्यान न दें.'

5/7

क्या वैक्सीन से होंगे साइड इफेक्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने के बाद कुछ लोगों को हल्के बुखार, इंजेक्शन स्थल पर दर्द और शरीर में दर्द जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं. यह कुछ अन्य टीकों के बाद होने वाले साइड इफेक्ट के समान है. कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं.'

6/7

इन 2 वैक्सीन को मिली है इस्तेमाल की मंजूरी

बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

7/7

पीएम मोदी करेंगे टीकाकरण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने जारी बयान में बताया, 'पीएम नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link