ICMR ने चेताया: कोरोना के लक्षण दिखने पर भूलकर भी न लें ये दवाएं, बढ़ सकती है परेशानी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. जरूरत है समय पर सही देखरेख और सही दवाइयां लेने की. ऐसे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कुछ दवाइयों के नाम बताएं हैं जिन्हें कोरोना मरीजों को भूलकर भी नहीं लेनी चाहिए नहीं तो उनकी समस्या कम होने की जगह बढ़ सकती है. आइये जानें कौन सी हैं वो दवाएं...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 28 Apr 2021-4:03 pm,
1/6

पेन किलर्स से कोरोना मरीजों को खतरा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि हृदय रोगियों (Heart Patients) के लिए खतरनाक मानी जाने वाली आईब्रूफेन (Ibuprofen) जैसी कुछ दर्दनिवारक दवाएं (Painkillers) कोविड-19 (Covid-19) के लक्षणों को गंभीर कर सकती हैं. इनसे किडनी के खराब होने का जोखिम बढ़ सकता है. 

2/6

नॉन स्टीरॉयड एंटी इन्फ्लेमेटरी दवाएं कतई न लें

ICMR ने सलाह दी है कि ‘नॉन स्टीरॉयड एंटी इन्फ्लेमेटरी’ दवाएं लेने की जगह बीमारी के दौरान जरूरत पड़ने पर पैरासीटामोल दवा (Paracetamol) ली जानी चाहिए.

3/6

कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं

क्या हार्ट पेशेंट्स, डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगियों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है? इसपर ICMR ने कहा, 'नहीं, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हार्ट के मरीजों को किसी अन्य की तुलना में संक्रमित होने का खतरा अधिक नहीं है.’ कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं. 

4/6

इन मरीजों को ज्यादा केयर की जरूरत

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कमजोर हृदय वाले कुछ लोगों को अधिक गंभीर लक्षण हो सकते हैं. ICMR ने कहा कि उन्हें अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है.

 

5/6

इस दवाई से किडनी खराब होने का खतरा

ICMR ने कहा कि हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक मानी जाने वाली आईब्रूफेन (Ibuprofen) जैसे कुछ पेन किलर्स कोविड-19 के लक्षणों को गंभीर कर सकती हैं. इनसे किडनी के खराब होने का जोखिम बढ़ सकता है.

6/6

पैरासीटामोल ले सकते हैं

ICMR ने सलाह दी कि ‘नॉन स्टीरॉयड एंटी इन्फ्लेमेटरी’ दवाएं लेने की जगह बीमारी के दौरान जरूरत पड़ने पर पैरासीटामोल दवा ली जानी चाहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link