Cyclone Yaas ने मचाई तबाही, 15 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया; देखिए Pics

भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान `यास` (Syclone Yaas) उत्तरी ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दस्तक दे चुका है. 130-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तूफान की वजह से सड़कें सूनी हैं. तेज हवाएं और बारिश हो रही है. इसके बावजूद ओडिशा से देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाई जारी है. इसी तरह बंगाल की बात करें तो सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए है वहीं 3 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है. ‘यास’ के कारण 15 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. (फोटो साभार: ANI)

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 26 May 2021-5:24 pm,
1/7

सैकड़ों पेड़ टूटे

तूफान का असर उड़ीसा और बंगाल के अलावा बिहार-झारखंड तक देखा गया. मौसम विभाग ने वहां भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसी तरह तूफान यास से प्रभावित राज्यों में सैकड़ों पेड़ उखड़ कर गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. राहत और बचाव दल ने हर जगह अपने अदम्य साहस से लोगों की जान बचाई.

 

(फोटो साभार: PTI)

2/7

तटीय इलाकों में बुरा असर

तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह तटीय इलाकों में लोग अपने घर और काम की जगह छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए.

 

(फोटो साभार: रॉयटर्स)

3/7

भगवान का सहारा

आस्था में बड़ी शक्ति होती है और प्रार्थना जरूर स्वीकार होती है. कुछ ऐसा संदेश देते हुए उड़ीसा के एक स्थानीय मंदिर के पुजारी. जिन्होंने संकट के बीच भी अपनी भक्ति और धैर्य पर आंच नहीं आने दी.

 

(फोटो साभार: रॉयटर्स)

4/7

बारिश में डूबे रिहायशी इलाके

तूफान की वजह से भारी बारिश के चलते कई रिहायशी इलाकों में इस तरह का नजारा देखने को मिला. जहां सोसाइटी का पार्किंग एरिया और गैराज पानी में डूब गए.

 

(फोटो साभार: ANI)

5/7

तूफान की एक तस्वीर ये भी

तूफान की तीव्रता के चलते भुवनेश्वर से कोलकाता तक फ्लाइट कैंसल करनी पड़ीं और आम जनमानस पर काफी बुरा असर पड़ा.

 

(फोटो साभार: ANI)

6/7

कुदरत के आगे बेबस है इंसान

बंगाल में प्राकतिक आपदा का डबल अटैक देखने को मिला. यहां तूफान के साथ 3.8 तीव्रता का भूकंप भी आया था. वहीं ओडिशा में तट से टकराकर साइक्लोन यास आगे बढ़ा तो बंगाल में हलचल तेज हो गई. कुदरत की मार के आगे इंसान कितना बेबस है, तूफान 'यास' ने भी इंसानों को इसका बखूबी अहसास कराया. तूफान से निपटने के लिए बंगाल में की गईं तैयारियां धरी की धरी रह गईं. ये तस्वीर पूर्वी मेदिनीपुर की है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां तूफान ने कितना विकराल रूप दिखाया होगा. बंगाल में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिलों में हुआ

 

(फोटो साभार: ANI)

7/7

बेकाबू थे हालात

केंद्र और  राज्य सरकार ने इस तूफान से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां की थी. 

 

(फोटो साभार: रॉयटर्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link