DDA ला रहा नई स्कीम, पॉश लॉकेशन पर सस्ते दामों में खरीद सकेंगे `अपना घर`

DDA की नई स्कीम के तहत दिल्ली के द्वारका, जसोला, मंगलपुरी और वसंत कुंज एरिया में ये फ्लैट दिए जाएंगे.

1/6

ऑनलाइन होगा आवेदन

DDA द्वारा कई कैटेगिरी में 1210 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए पहले इच्छुक उम्मीदवारों को हाउसिंग स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

2/6

इस एप्लीकेशन से आसान होगी प्रक्रिया

'आवास' एप्लीकेशन के जरिए आवेदन से लेकर फ्लैट आवंटन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकेगी. ये फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, जसोला, मंगलपुरी और वसंत कुंज में होंगे.

3/6

सिर्फ एक बार जाना होगा ऑफिस

डीडीए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट को सिर्फ एक बार एग्जेक्यूशन डीड के उद्देश्य से ऑफिस जाना होगा. इससे पहले अलॉटमेंट का पूरा प्रोसेस रजिस्टर्ड कोऑपरेटिव सोसाइटीज की ओर से किया जाएगा.

4/6

उपराज्यपाल ने लिया फैसला

नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी देने का फैसला दिल्ली के उप राज्यपाल और डीडीए चेयरमैन अनिल बैजल की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया.

5/6

नहीं देने होंगे लोकेशन चार्जेस

इस बार डीडीए फ्लैट्स के लिए प्रिफरेंसियल लोकेशन चार्जेज नहीं होंगे. डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के तहत 15 फीसदी आवंटन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को किया जाएगा. 

6/6

दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 का हिस्सा

यह दिल्ली 2021 के मास्टर प्लान के प्रावधानों का हिस्सा है. इसमें भारत सरकार की पहल ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के तहत यह प्रावधान किया गया है कि 15 फीसदी आवंटन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी या कम्युनिटी के लोगों को होना चाहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link