India का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा Delhi-Mumbai Expressway, जानवरों को गुजरने के लिए भी होंगे Overpass

दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) प्रोजेक्‍ट केंद्र सरकार के महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट में से एक है और यह देश की जनता के लिए भी अहम सौगात है. यह एक्‍सप्रेस-वे दिल्‍ली-मुंबई के बीच की यात्रा के समय (Travel Time) को घटाकर करीब आधा यानी कि 12 घंटे कर देगा. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राज्य सभा में बताया है कि तमाम बाधाओं के बावजूद दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे प्रोजेक्‍ट को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. आज इस एक्‍सप्रेस-वे से जुड़ी अहम बातें जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 23 Jul 2021-2:25 pm,
1/5

दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे होगा देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस-वे

दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाला यह 8-लेन एक्‍सप्रेस-वे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का एक हिस्सा है. दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे के पूरे कॉरिडोर को जनवरी 2023 तक कंपलीट करने का लक्ष्‍य रखा गया है. यह देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस-वे  (Longest Expressway) होगा, जो कि 1,350 किलोमीटर लंबा होगा. 

2/5

जल्‍द पूरा करने का है लक्ष्‍य

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है, 'दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे की कुल लंबाई में से 350 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है और 825 किलोमीटर के निर्माण का काम प्रगति पर है.'

3/5

सबसे तेज निर्माण का बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

साल 2020-21 में एक्‍सप्रेस-वे के निर्माण की गति 36.5 किलोमीटर/दिन रही है. गडकरी ने कहा कि यह किसी भी नेशनल हाईवे के निर्माण की अब तक की सबसे तेज गति है. 

4/5

खत्म करेगा ट्रैफिक जाम

देश के 2 सबसे व्यस्त मार्गों को जोड़ने वाली यह सड़क शहर और राजमार्ग के ट्रैफिक को बांट देगी. इससे बार-बार होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और यात्रा का समय काफी कम कर देगी.

5/5

90 हजार करोड़ रुपये है एक्‍सप्रेस-वे का बजट

हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ने वाला यह देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस 90 हजार करोड़ रुपये में बन रहा है. यह एशिया का ऐसा पहला एक्‍सप्रेस-वे होगा जिसमें जानवरों के गुजरने के लिए ओवरपास होंगे क्‍योंकि यह एक्‍सप्रेस-वे कई वाइल्‍डलाइफ सेंचुरीज से होकर गुजरता है. इसके अलावा यह 'ग्रीन एक्‍सप्रेस-वे' होगा. इस एक्‍सप्रेस-वे के किनारे पौधारोपण करने के लिए स्‍कूली बच्‍चों को जोड़ा जाएगा. साथ ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की योजना भी बनाई जा रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link