Tractor Rally Violence: ये 12 लोग हैं दिल्ली में हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी; पुलिस को है तलाश

नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सख्त रुख अपनाया है और उस दिन उत्पात मचाने वाले 12 लोगों की तस्वीरें जारी की है. अब पुलिस को इन लोगों की तलाश है. बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवियों ने लाल किला (Red Fort) समेत कई जगह जमकर हिंसा की थी और पुलिसकर्मियों पर हमले भी किए थे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 03 Feb 2021-9:35 am,
1/12

आरोपी नंबर 1

ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान 26 जनवरी को हिंसा में शामिल उपद्रवियों की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है.

2/12

आरोपी नंबर 2

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वीडियो और तस्वीरों के जरिए उपद्रवियों की पहचान की है, जो 26 जनवरी को लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचाने पहुंचे थे.

3/12

आरोपी नंबर 3

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तकनीक की मदद से तस्वीरों को साफ किया है, जिससे हिंसा फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा सके.

4/12

आरोपी नंबर 4

इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा (Farmer Violence) और पुलिस वालों पर हमले किए थे.

5/12

आरोपी नंबर 5

पुलिस के पास हिंसा (Farmer Violence) से जुड़े कई वीडियोज हैं. जिन्हें वह अपनी फॉरेंसिक टीम से साफ करवा रही है.

6/12

आरोपी नंबर 6

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वीडियो एनेलेटिकल और फॉरेंसिक टीम की मदद से इन वीडियोज में दिख रहे धुंधले चेहरों को साफ करवाया है.

7/12

आरोपी नंबर 7

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर उत्पातियों ने खूब उत्पात मचाया था.

8/12

आरोपी नंबर 8

ट्रैक्टर रैली में हजारों की तादाद में किसानों ने दिल्ली में घुसने की प्रयास किया था और इस दौरान पुलिस के साथ उपद्रवियों का संघर्ष भी हुआ था.

9/12

आरोपी नंबर 9

उपद्रवियों का एक ग्रुप दिल्ली में उत्पात मचाते हुए लाल क़िले में घुस गया था और लाल क़िले के प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था.

10/12

आरोपी नंबर 10

लाल किले में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था और टिकट काउंटर में भी तोड़फोड़ की थी.

11/12

आरोपी नंबर 11

हजारों प्रदर्शनकारी कई स्थानों पर पुलिस से भिड़े, जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

12/12

आरोपी नंबर 12

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उपद्रवियों की तलाश कर रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link