दिल्ली हिंसा ने ऐसा बना दिया शहर का हाल, PHOTOS में देखें कैसे हैं हालात
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल मौजूद हैं.
काम पर लौटे MCD कर्मचारी
आज तीन दिन के बाद एमसीडी के कर्मचारी दंगा प्रभावित इलाकों में सफाई के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि एमसीडी की भी तमाम गाड़ियां दंगों में जला दी गईं इसलिए बची हुई गाड़ियों से आज सफाई कर रहे हैं. सड़कों पर इतने पत्थर और तोड़-फोड़ के सामान मौजूद हैं कि कुछ मिनटों में ही गाड़ी भर जा रही है. कर्मचारियों का कहना है कि तीन दिन से डर की वजह से कोई काम पर नहीं आ रहा था.
सीलमपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीलमपुर इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. इलाको पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है.
सीलमपुर में सुरक्षाबल मौजूद
बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डोभाल मौजपुर और घोंडा इलाकों में गए और लोगों से बातचीत की. उन्हें अमन चैन कामय रखने के लिए कहा.
मौजपुर में ऐसे हैं हालात
मौजपुर में बुधवार रात अफवाहें फैली थीं, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. आज सुरक्षा बल तैनात हैं.
पटरी पर लौट रही जिंदगियां
लोग सुबह के वक्त घरों से निकले. दूध की दुकानें खुली हैं. लोगों का कहना है कि कल उन्हें दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत के समान नहीं मिल पाए थे.
पुलिस लगातार कर रही फ्लैग मार्च
हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. माइक पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलें. कहीं पर भी लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है.
(फोटो साभार- ANI)