भूमिपूजन से पहले इतनी सुंदर अयोध्या, देखिए एक्सक्लूसिव PHOTOS

अयोध्या में इस अवसर को भव्य बनाने के लिए दीवारों पर रंगों से चित्रकारी करने से लेकर मूर्तियों के निर्माण तक सब कुछ पूरा हो चुका है. अयोध्या में भूमिपूजन के लिए हर्षोल्लास चरम पर है.

रमन ममगांई Tue, 04 Aug 2020-11:45 am,
1/13

अयोध्या में स्वागत की तैयारी पूरी

अयोध्या में प्रवेश करते ही अतिथियों के स्वागत के लिए बड़ा गेट बनाया गया है. इस गेट पर भगवान रामलला की छवि भी दिखाई देती है.

2/13

राम की पैड़ी पर आरती की तैयारी

अयोध्या में राम की पैड़ी पर भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं, हालांकि उनके तय कार्यक्रम में ये शामिल नहीं है. पीएम मोदी कई बार लीक से हटकर काम करते हैं तो हो सकता है कि वो सरयू मां की आरती करने के लिए यहां आएं.

3/13

दीवारों पर बने हैं मनमोहक चित्र

अयोध्या में दीवारों पर पेंटिंग की गई है. भगवान राम और माता सीता का ये चित्र बड़ा ही मनमोहक दिखाई देता है.

4/13

रात में बेहद सुंदर होता है राम की पैड़ी का नजारा

रात के वक्त राम की पैड़ी का नजारा तो बहुत ही अच्छा दिखता है. यहां रंग-बिरंगी लाइटों से घाट जगमग होता है.

5/13

खूबसूरत अयोध्या

अयोध्या में दीवारों पर भगवान राम के जीवन की घटनाओं की पेंटिंग भी की गई है. जो देखने में बहुत खूबसूरत हैं.

6/13

अयोध्या में हो रहे भजन-कीर्तन

भूमिपूजन से पहले अयोध्या में अलग-अलग जगहों पर भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं, पूरा भक्तिमय माहौल है.

7/13

कई राक्षसों के पुतले बनाए गए

रावण के अलावा कई राक्षसों का पुतला भी बनाया गया है.

8/13

गरुड़ देव की मूर्ति बनकर तैयार

भगवान विष्णु के वाहन गरूड़ देव की मूर्ति को भी भूमिपूजन से पहले बनाया गया है.

9/13

भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी तैयार हुई

आज मंगलवार को हनुमान गढ़ी में निशान पूजन किया गया है. हनुमान जी की सुंदर मूर्ति भी बनाई गई है.

10/13

भगवान गणेश जी की मूर्ति

कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. यहां प्रभु गणेश की मूर्ति भी बनाई गई है.

11/13

अयोध्या बना में सबसे सुंदर चित्र

अयोध्या में दीवार पर बना हुआ भगवान पुष्पक विमान में बैठे भगवान राम, माता सीता, भगवान हनुमान समेत अन्य लोगों का ये चित्र अत्यंत सुंदर है.

12/13

रावण का पुतला बनाया गया

अयोध्या में रावण का पुतला भी बनाया गया है.

13/13

माता सीता के साथ भगवान राम

सिंहासन पर बैठे हुए प्रभु राम और माता सीता की ये मूर्ति अद्भुत है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link