Farmers Protest: Delhi के सिंघु और टिकरी बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं किसान, देखिए Exclusive PHOTOS
हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली (Delhi) के सिंघु और टिकरी बॉर्डर (Singhu and Tikri Border) पर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि किसानों के मुद्दों को सुलझाने में केंद्र सरकार नाकाम रही है.
Singhu and Tikri Border पर अड़े हुए हैं किसान
किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा है. किसान इन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर (Singhu and Tikri Border) पर अड़े हुए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
किसान का दिल्ली चलो आंदोलन जारी
आज शनिवार को लगातार तीसरे दिन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) 'दिल्ली चलो' आंदोलन जारी है. सिंघु और टिकरी (Singhu and Tikri Border) पर दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. किसान बुराड़ी इलाके के निरंकारी समागम ग्राउंड (Nirankari Samagam Ground) में नहीं जा रहे हैं.
Singhu and Tikri Border किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी
किसानों के विरोध-प्रदर्शन (Farmers Protest) में शामिल प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों के मुद्दों को सुलझाने में केंद्र सरकार नाकाम रही है. वहीं टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है.
Burari नहीं जाना चाहते किसान
दिल्ली के सिंघु और टिकरी (Singhu and Tikri Border) पर जमा हुए किसानों को केवल बुराड़ी मैदान की तरफ जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन किसानों का कहना है कि वो लोग प्रदर्शन (Farmers Protest) के लिए सेंट्रल दिल्ली के रामलीला मैदान या जंतर-मंतर जाना चाहते हैं.
Delhi Traffic Police ने कई इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए किसानों के विरोध-प्रदर्शन (Farmers Protest) के दौरान ट्रकों, बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से दिल्ली जा रहे किसानों को देखते हुए जीटीके रोड और मुकरबा चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है.
Singhu and Tikri Border पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
किसानों के विरोध-प्रदर्शन (Farmers Protest) को देखते हुए सिंघु और टिकरी (Singhu and Tikri Border) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.