अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा खुलासा

First Human Baby in Space: धरती पर कुछ समय बाद इंसान नहीं रह पाएंगे क्योंकि, आने वाले कुछ दशकों में इंसानों की आबादी ज्यादा हो जाएगी और इंसानों के रहने के लिए धरती पर जगह नहीं बचेगी. जाहिर है आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि फिर इंसान जाएंगे कहां? इसका जवाब है अंतरिक्ष में और तब इंसानों के लिए नई जगह होगी चंद्रमा, स्पेस स्टेशन या फिर मंगल ग्रह. इसके साथ ही ये भी एक सवाल है कि अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? जिसका खुलासा वैज्ञानिकों ने कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 01 Jun 2021-12:57 pm,
1/5

जब इंसान अंतरिक्ष में रहेंगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ता क्रिस इंपी ने बताया कि करीब 30 साल बाद इंसान अंतरिक्ष में रहने लगेंगे. तब वहां पर वे सिर्फ रिसर्च या काम ही नहीं करेंगे. साथ में आम लोगों की तरह जीवन में भी बिताएंगे. 

2/5

पहले बच्चे का जन्म

क्रिस इंपी के मुताबिक, ये मानकर चलना चाहिए कि 2051 तक या उसके आसपास पहले बच्चे का जन्म अंतरिक्ष में हो सकता है.

3/5

स्पेस मिशन की रेस

यहां बता दें कि स्पेस मिशन की रेस में कई दूसरे देशों की तरह चीन भी है. चीन अपने स्पेस स्टेशन को लेकर काम कर रहा है और हाल में उसके रोवर और प्रोब चांद और मंगल पर उतरे हैं. चांद पर बेस बनाने की भी चीन की योजना है.

 

4/5

एलन मस्क सबसे आगे

स्पेस मिशन को लेकर फिलहाल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, नासा के साथ मिलकर काम कर रही है. अर्टेमिस प्रोग्राम के तहत स्पेसएक्स के पास एस्ट्रोनॉट्स को चांद और मंगल पर ले जाने का प्रोजेक्ट है.

 

5/5

जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिंस

इसके अलावा जेफ बेजोस की कंपनी भी स्पेस मिशन को लेकर काम कर रही है. ब्लू ओरिजिंस नाम की इस कंपनी के तहत सौर मंडल में कॉलोनी बनाने की योजना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link