Search Operation: यमुना में डूबे 4 लड़के, 1 की मिली लाश, 3 की हो रही तलाश

Four teenagers drowned in Yamuna River: दिल्ली के कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर खेलने के दौरान चार किशोर नदी में डूब गए. इसमें से एक किशोर का शव बरामद हो गया है. वहीं तीन की तलाश जारी है.

राजू राज Apr 14, 2022, 12:36 PM IST
1/8

यमुना में डूबे बच्चे

कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में यमुना नदी के एक घाट पर बुधवार को खेलते-खेलते चार बच्चे नदी में चले गए और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. जैतपुर खड्डा कॉलोनी के पास ये दुखद हादसा हो गया.

2/8

तलाश जारी

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच गोताखोरों को बच्चों की तलाश में लगाया गया.

 

3/8

डूबे चार बच्चे, एक शव बरामद

नदी के किनारे बच्चों के कपड़े और चार जोड़ी चप्पलें तो दिखीं लेकिन बच्चे नहीं मिले. पुलिस ने मौके पर गोताखोर, फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस बुलाई और बच्चों की तलाश शुरू की.

4/8

शव की पहचान हुई

 जिस बच्चे की लाश बचाव दल को मिली है उसकी पहचान 13 साल के फरहान के रूप में हुई है. 

5/8

घाट पर खेलने आए थे बच्चे

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम यमुना के किनारे खेल रहे चार बच्चों के गायब होने की काल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को फोन करने वाले कॉलर ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद अली अपने तीन साथियों के साथ यमुना के किनारे विश्वकर्मा घाट पर खेलने आया था, लेकिन काफी देर से नहीं लौटा है. देर रात तक बच्चों की तलाश की गई. अभी तक मोहम्मद अली, साहिल और रेहान का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

 

6/8

सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, NDRF की टीम इस ऑपरेशन में लगी हुई है. वहीं प्राइवेट गोताखोरों का एक दल भी बच्चों को खोज रहा है. गोताखोर बारी बारी से नदी में जा रहे है और बच्चो को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

7/8

हर संभव कोशिश

 NDRF की नाव भी नदी में दूर तक जाकर देख रही है कि बच्चे कहीं बहकर दूर न निकल गए हो. 

8/8

टूट रही उम्मीद!

चारों बच्चों के गहरे पानी में डूबने की खबर जिसने भी सुनी वो फौरन मौके पर पहुंचा. सभी की उम्र 15 साल से कम है. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं. जो आस पड़ोस में रहते हैं. हादसे के इतने घंटे बीतने के बाद अब परिजनों की आस टूटने लगी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link