Republic Day Parade 2020: गणतंत्र का `ट्रेलर` देख उड़ी दुश्मनों की नींद, राजपथ पर K-9 की दहाड़
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहे. 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गो पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा.
शिनूक एक ऐसा हेलीकॉप्टर है जिसका प्रयोग 19 देशों की सेनाएं करती हैं.
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार शिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है. शिनूक एक ऐसा हेलीकॉप्टर है जिसका प्रयोग 19 देशों की सेनाएं करती हैं और यह किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है.
अपाचे हेलीकॉप्टर दो पायलटों वाला हेलीकॉप्टर है.
इसी तरह अपाचे हेलीकॉप्टर दो पायलटों वाला हेलीकॉप्टर है जिसका निशाना बेहद सटीक है. ये के-9 वज्र तोप मेक इन इंडिया के तहत बनी स्वदेशी तोप है. 50 टन की ये तोप 47 किलोग्राम के गोले 43 किलोमीटर की दूरी तक दाग सकती है.
इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में 21 बैंड हिस्सा ले रहे हैं.
मेजर जनरल आलोक कक्कर, डिप्टी परेड कमांडर के अनुसार इस बार विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर को भी नौसेना की झांकी में शामिल किया गया है. इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में 21 बैंड हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 13 मिलिट्री बैंड हैं.
देश की पहली महिला कैप्टन तान्या शेरगिल.
72वें सेना दिवस पर परेड का नेतृत्व करने वाली देश की पहली महिला कैप्टन तान्या शेरगिल ने भी राजपथ पर गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया.
मुख्य मार्गो पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा.
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहे. 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गो पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा.